Monday, 13 November 2017

न्याय संकल्प बाईक रैली ने दिया विधिक जागरूकता संदेष

न्याय संकल्प बाईक रैली ने दिया विधिक जागरूकता संदेष

खण्डवा 13 नवम्बर, 2017 - मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार एवं श्री एस. एस. रघुवंषी, जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में तथा प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय एवं आयोजन अधिकारी श्री ए. के. सिंह की अध्यक्षता में एवं जिला रजिस्ट्रार/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई की उपस्थिति में सोमवार को प्रातः 11.30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा कार्यालय से 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान “कनेक्टिंग टू-सर्व” के तहत् अभियान के चौथे दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा से होते हुए आषापुर हरसूद एवं वापसी में हरसूद से चलकर खालवा, खार, सिंगोट, जसवाड़ी होते हुए खंडवा के लिये न्याय संकल्प बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री राहुल देव डोंगरे, सहायक ग्रेड-3 तथा पैरालीगल वालेन्टियर्स क्रमषः श्री शेख रेहान, श्री पंकज लाड़, श्री विक्रम थोरात, श्री राजेन्द्र माणिक, श्री दीपक लाड़, श्री गणेष कानड़े, श्री आषीष पटेल, श्री प्रमोद तिरतड़े, श्री मोहन रोकड़े, श्री महेष नायक, श्री राजेष खेडेकर एवं श्री अखिलेष सोनी सम्मिलित हुए।
 इस 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान “कनेक्टिंग टू-सर्व” के तहत् गरीब, असहाय एवं आम जन को कानून की जानकारी एवं निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान करने हेतु ए.डी.आर. सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई।  स्थापित हेल्प डेस्क में रिटेनर अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र कलमें एवं पैरालीगल वालेन्टियर कु. निकिता नागोरी द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंद लोगों एवं पक्षकारों को विधिक सलाह एवं कानूनी जानकारियॉ प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment