AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 November 2017

मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही करें - कलेक्टर श्री सिंह

मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही करें
- कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा 6 नवम्बर, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देष दिए है कि जिले में जो युवा 18 वर्ष के होने वाले है या हो चुके उनके नाम जिले की मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाये। उन्होंने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 18 वर्ष आयु वाले ऐसे युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्देष दिए जिनके कि नाम अभी तक सूची में नहीं जोड़े गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि शासकीय कार्यक्रमों के आमंत्रण पत्र मुद्रित कराने से पूर्व उनका अनुमोदन अवष्य करायें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं एनएचडीसी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनकी कॉलोनी में निवासरत् अधिकारी-कर्मचारियों का सत्यापन कराया जायें तथा सुनिष्चित किया जायें कि कोई भी अपात्र व्यक्ति शासकीय आवास में न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले की विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण के लिए जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है वे नियमित रूप से अपने पंचायत क्षेत्र का दौरा करें तथा वहां के ग्रामीणों के साथ बैठकर उन्हें उनके घरों में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें तथा प्रयास करें कि इस वर्ष के अंत तक हर घर में शौचालय निर्माण हो जाये तथा खण्डवा जिला खुले में शौच से मुक्त घोषित हो सके। उन्हांेने निर्देष दिए कि राज्य निर्वाचन आयुक्तों की कान्फ्रंेस में जिन अधिकारियों को लायजनिंग अधिकारी बनाया गया है वे अपने राज्य निर्वाचन आयुक्त से स्वयं बात करें इस कार्य के लिए अपना कोई प्रतिनिधि नियुक्त न करें। 

No comments:

Post a Comment