स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने खालवा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया
खण्डवा 13 नवम्बर, 2017 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने सोमवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी, पटाजन और ऑवलियां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के स्कूल व छात्रावासों का निरीक्षण भी किया तथा उपस्थित विद्यार्थियों से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवष्यक व्यवस्था करने के निर्देष दिए। इस दौरान संगठन मंत्री सुहास भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री जैन, जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम आंवलियां में वन विभाग द्वारा संचालित सिलाई प्रषिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आदिवासी आश्रम शाला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आंवलिया में जय बाबा टी स्टॉल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने ग्राम रोषनी में एकलव्य शाला जाकर बच्चों से चर्चा की और बालक छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन भी किया। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने बालिका छात्रावास में खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देष सहायक आयुक्त श्री जैन को दिए। उन्होंने ग्राम पटाजन के माध्यमिक शाला छात्रावास का निरीक्षण भी किया।
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कस्तूरबा बालिका छात्रावास रोषनी का भी निरीक्षण कर वहां के वार्ड एवं सहायक वार्डन से गत दिनों छात्रावास की मृत बालिका मीनाक्षी के संबंध में पूछताछ की तथा मृत बालिका के परिजनों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देष सहायक आयुक्त श्री जैन को दिए। उन्होंने रोषनी के इस छात्रावास मंे सीसीटीवी केमरा लगवाने तथा ग्राम रोषनी में 50 सीटर छात्रावास के स्थान पर 150 सीटर छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा भी की। मंत्री डॉ. शाह ने छात्रावास के अभिभावकों की हर तीन माह में नियमित रूप से बैठक कराने तथा गांव में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
No comments:
Post a Comment