Thursday, 9 November 2017

न्यायालयों में 9 दिसम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

न्यायालयों में 9 दिसम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत 

खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 9 दिसम्बर को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर प्रदेश के सभी जिला व तहसील स्तरीय न्यायालयों तथा श्रम और कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। 
 जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एस.एस. रघुवंषी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन और न्यायालयों में लम्बित एनआई एक्ट के सेक्शन 138 के प्रकरणों, बैंक रिकवरी, श्रमिक विवाद, बिजली, पानी, आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, बैंक रिकवरी, जमीन संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद एवं अन्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन प्रकरणों का आपसी सुलह और समझौते के आधार पर निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment