Monday, 6 November 2017

राज्य निर्वाचन आयुक्तों की कॉन्फ्रंेस 8 से 10 नवम्बर तक हनुवंतिया में

राज्य निर्वाचन आयुक्तों की कॉन्फ्रंेस 8 से 10 नवम्बर तक हनुवंतिया में


खण्डवा 6 नवम्बर, 2017 - देष के विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 26वीं कान्फ्रंेस 8 से 10 नवम्बर के बीच जिले के हनुवंतिया में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने विभिन्न राज्यों से खण्डवा जिले के हनुवंतिया आने वाले राज्य निर्वाचन आयुक्तों के सहयोग के लिए लायजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी लायजनिंग अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि जिले में देष के विभिन्न राज्यों से आने वाले राज्य निर्वाचन आयुक्तों के लिए सभी आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित की जाये तथा यह प्रयास किया जाये कि जिले में आने वाले इन अतिथियों को कोई परेषानी न हो। 

No comments:

Post a Comment