Saturday, 5 August 2017

मोहन्या ढाना व किरगांव में स्वास्थ्य संबंधी समूह चर्चा

मोहन्या ढाना व किरगांव में स्वास्थ्य संबंधी समूह चर्चा

खण्डवा 05 अगस्त, 2017 - विकास खालवा के ग्राम मोहन्या ढाना तथा ग्राम किरगांव (जावर) में शुक्रवार को महिला समूह से चर्चा करते हुए क्षेत्र की आशा, आशा सहयोगी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा शीघ्र स्तनपान कराने के लाभ, सीमित परिवार रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन, पोषण आहर, कुपोषण, एनीमिया मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई। मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार संबंधी समझाईश दी गई । 

No comments:

Post a Comment