वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 04 अगस्त, 2017 - कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. पी. शास्त्री, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, खण्डवा के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, निदेषक विस्तार सेवायें, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर तथा विषेष अतिथि डॉ. एच. एस. यादव, पूर्व-निदेषक अनुसंधान सेवायें, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर थे। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. डी. के. वाणी वरिष्ठ वैज्ञानिक ने विगत रबी मौसम का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तदोपरान्त खरीफ मौसम की कार्य योजना को डॉ. वाय.के.शुक्ला (मृदा वैज्ञानिक), श्री आषिष बोबडे (पौध संरक्षण), श्री सुभाष रावत (कृषि विस्तार) तथा डॉ. एम.के. गुप्ता (कृषि अर्थषास्त्र) ने विषयवार पावर पाईंट प्रजेन्टेषन के द्वारा प्रस्तुत किया। डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने कहा कि किसान की आय दुगुनी करने हेतु कृषिगत सभी विभागों को साथ मिलकर कार्य करना होगा तथा प्रसंस्करण, भण्डारण तथा मार्केटिंग की रणनीति बनानी होगी।
बैठक में डॉ. एच.एस. यादव ने किसान की आय बढाने के लिये गॉव में कार्यरत सभी संस्थाओं के मिले जुले प्रयास की आवष्यकता बतलाई। अधिष्ठाता डॉ. पी. पी. शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम्परागत फसलों के स्थान पर इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को अपनाने से ही कृषक की आय बढेगी। फसलोत्पादन, सब्जी उत्पादन, फूलों की खेती तथा पषुपालन साथ-साथ अपनाने से ही कृषि में आय दुगुनी होना संभव हो पायेगा। कार्यक्रम में उप संचालक उद्यानिकी श्री एस.एम.पटेल, नाबार्ड के जिला प्रबन्धक श्री मनोज पाटिल, पषु चिकित्सक डा. कुमुद, उप-बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री नर्गेष, आकाषवाणी के श्री असीम कैथवास, सहा. संचालक श्रीमती कविता गवली तथा कृषक श्री भगवान पटेल, कपिल पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एम.के. गुप्ता ने एवं अंत में श्री सुभाष रावत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment