जिले में होने वाले वृहद दिव्यांग सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई विभिन्न संस्थाओं की बैठक
खण्डवा 05 अगस्त, 2017 - जिले में होने वाले वृहद दिव्यांग सम्मेलन से संबंधित बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा उक्त सम्मेलन में दिव्यांगो को दी जाने वाली सुविधाओं एवं सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में 15 विभिन्न सामाजिक संगठन के अध्यक्ष एवं सदस्य सम्मिलित हुये। इन सभी उपस्थित सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो को अवगत कराया गया है कि जिले में कुल 10873 दिव्यांग पंजीकृत है, इन दिव्यांगो का वृहद सम्मेलन जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित किया जाकर यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, यात्रा हेतु रेल्वे के पास, चिकित्सकीय परीक्षण कर कृतिम अंग, निशक्तता प्रमाण पत्र, परिचय सम्मेलन एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में खाता अनिवार्यतः खोला जायेगा। सभी निशक्तजनों को स्वालम्बन स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा, जिसमें सदस्य को 10 प्रतिशत प्रीमीयम रूपये 357 देना होंगे। दिव्यांगो को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (हाथ करघा) की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लाभान्वित किया जायेगा। इस हेतु अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई झंवर सेवा न्यास के श्री भरत झंवर द्वारा निःशुल्क प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर दिव्यांगो को उपलब्ध कराई जायेगी। राष्ट्रीय विकलांग मंच के अध्यक्ष श्री आर.जी.सोनी द्वारा जिला चिकित्सालय में 02 बिस्तर अलग से रखे जाने एवं ओंकारेश्वर में दर्शन हेतु निःशक्त एवं वृद्धजनांे के लिये अलग से पंक्ति की मांग की गई। इन्दौर से आये रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री शर्मा द्वारा इन शिविरों के लिये चिकित्सक एवं कृत्रिम अंग की व्यवस्था से अवगत कराया गया। जिला एवं जनपद स्तर पर कमेटी का गठन किया गया, कमेटी के सदस्यों को निर्धारित दिनांक को दिव्यांग व्यक्तियो को शिविर स्तर तक लाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सेठिया, श्री पुरोहित एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री के.के.नागराज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment