राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री गुप्ता 08 अगस्त को खण्डवा आयेंगे
खण्डवा 05 अगस्त, 2017 - मध्यप्रदेष शासन के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता 08 अगस्त 2017 को प्रातः 07.00 भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे खण्डवा आयेंगे तथा खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री गुप्ता अगले दिन 09 अगस्त को सायं 05.00 बजे खरगोन से प्रस्थान कर सायं 07.00 बजे खण्डवा सर्किट हाउस आयेंगे एवं सायं 07.35 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment