Tuesday, 4 July 2017

युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का चलेगा डोर-टू-डोर अभियान

युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का चलेगा डोर-टू-डोर अभियान

खण्डवा 04 जुलाई, 2017 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छूटे हुए युवा 18 से 21 वर्ष की आयु के पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोडे जाने का एक विषेष अभियान 01 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2017 तक की एक माह की अवधि के लिए घोषित कर लागू किया है। इसकी थीम‘ कोई वोटर छूट नहीं जाये‘। युवा भारतीय मतदाता जिन्हें कि पहली बार मतदाता बनाना ‘कोई भी वोटर छूट नहीं जायें‘।
इस अभियान के तहत 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक की अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर (डोर -टू-डोर विजीट) छूटे हुए युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करेंगे। बी.एल.ओ. को आवष्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।
निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार 01 जनवरी 2018 के प्रकाषन के समय जो मतदाता सूची तैयार कि जावेगी वह पूर्ण रूप से कलर फोटो वाली होगी। वर्तमान में मतदाता सूची में ब्लैंक एण्ड व्हाईट फोटो लगभग कुल 1,70,717 है। अतः ब्लैक एण्ड व्हाईट वाली फोटो वाले मतदाताओं की सूची बी.एल.ओ. को प्रदान की जा चुकी है। अतः मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे बी.एल.ओ. का अपना कलर फोटो अनिवार्य रूप से प्रदान करे ताकि भविष्य में जिले की मतदाता सूची पूर्णरूप से कलर फोटो वाली तैयार हो सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छूटे हुए पात्र मतदाता जो 22 वर्ष से अधिक के है वे भी अपना नाम जुड़वाने हेतु बी.एल.ओ. को आवष्यक दस्तावेज प्रदान कर सकते है ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। 

No comments:

Post a Comment