Wednesday, 5 July 2017

शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेष हेतु आवेदन 10 जुलाई तक

शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेष हेतु आवेदन 10 जुलाई तक 

खण्डवा 05 जुलाई, 2017 - सत्र 2017-18 में खण्डवा जिले के विकासखण्ड खालवा में आदिवासी विभाग द्वारा संचालित शासकीय आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेश चयन किया जाना हैं। पूर्व निवासरत छात्रों का नवीनीकरण एवं प्रथम चरण नवीन परीक्षा पश्चात् रिक्त सीटों पर नवीन चयन परीक्षा (द्वितीय चरण) 11 जुलाई 2017 एवं 12 जुलाई 2017 तक छात्रों का बेटरी टेस्ट के आधार पर निम्नानुसार शर्तो के अधीन ली जावेगी। नवीन प्रवेश (द्वितीय चरण) हेतु आवेदन पत्र अधीक्षक, क्रीड़ा परिसर खालवा से प्राप्त कर दिनांक 10 जुलाई 2017 तक जमा होंगे। इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए अधीक्षक क्रीड़ा परिसर खालवा से सम्पर्क कर सकते है। 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि सत्र 2017-18 में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जावेगी। छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना आवश्यक हैं। जिले एवं क्षेत्र का कोई बंधन नहीं हैं। खेल परिसर में केवल कक्षा 6 वीं के छात्रों को ही प्रवेश दिया जावेगा। वर्ष 2006 के जन्मतिथि के छात्रों की उंचाई 142 से.मी. तथा 2007 के छात्रांे की उंचाई 138 से.मी. होना अनिवार्य हैं। चयन परीक्षा के समय कक्षा 5वीं की मूल अंकसूची, 02 फोटो, जाति प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी।

No comments:

Post a Comment