Monday, 12 June 2017

आपदा प्रबंधन जनजागृति का एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

आपदा प्रबंधन जनजागृति का एक दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 10 जून, 2017 - आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि परियोजना मध्यप्रदेष द्वारा आपदा प्रबंधन जनजागृति का एक दिवसीय प्रषिक्षण श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 जून को सम्पन्न हुआ। इसमंे मुख्य रूप से एन.सी.सी. के केडेट्स व अन्य विद्यार्थियों उपस्थित हुए। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री महेष हनोतिया द्वारा यह प्रषिक्षण दिया गया। इस कार्यषाला में केडेट्स को भूकम्प से बचाव, आग से बचाव तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घरेलू साधनों से लोगों की जान कैसे बचाई जा सकती है, इस विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें महाविद्यालयीन विद्यार्थी लाभान्वित हुए तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए इन्हें तैयार किया गया, जिससे समय समय पर छात्रों द्वारा लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा उन्हें सुरक्षित निकाला जा सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. नीलप्रभा कोल्हे ने प्रषिक्षण मंे उपयोगी बातें बताते हुए अपदा प्रबंधन का महत्व रेखांकित किया एवं बचाव कार्य में प्राथमिकता का प्रारूप समझाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुचि गुप्ता एवं आभार संयोजक डॉ. अर्चना मोरे ने माना।

No comments:

Post a Comment