Friday, 2 June 2017

जून माह में 34 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

जून माह में 34 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 02 जून, 2017 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जून माह में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में  महिला व पुरूषों के लिए 34 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, सुलगांव व पुनासा में 8, 15, 22 एवं 29 जून 2017 को डॉ. मोहन सोनी नसबंदी ऑपरेषन करेंगे। इसी तरह खालवा, सिंगोट व हरसूद मंे 8, 15, 22 व 29 जून 2017 को इंदौर के डॉ. महाडिक ऑपरेषन करेंगे, जबकि छैगांवमाखन, व जिला चिकित्सालय खण्डवा में 5, 12 व 19 जून 2017 को इंदौर के डॉ. एम.एल. पंत ऑपरेषन करेंगे। इसी प्रकार पंधाना में 08, 15, 22, व 29 जून को डॉ. मोहन सोनी नसबंदी ऑपरेषन करेंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों के ऑपरेषन जिला चिकित्सालय खण्डवा में तथा किल्लौद क्षेत्र के हितग्राहियों के नसबंदी ऑपरेषन हरसूद स्वास्थ्य केन्द्र में किए जायेंगे। जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. श्रीमती लक्ष्मी डोडवे प्रतिदिन एल.टी.टी. ऑपरेषन कर महिलाओं की नसबंदी करती है, जबकि पुरूष नसबंदी डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा प्रतिदिन की जाती है । सभी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश दिये गये कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे।

No comments:

Post a Comment