कैशलेस ट्रांजेक्शन हेतु जागरूकता शिविरका आयोजन
खण्डवा 05 मई, 2017 - छैगांव माखन ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर खैगांव एवं सुरगांव जोशी में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को खाते आधार-लिंक कराने ,भीम एप्प *99# , यूपीआई प्रधानमंत्री बीमा व अटल पेंशन योजनाओं ,एटीएम पिन की महत्ता ,गोपनीयता फर्जी विज्ञापनों व ठगी आदि की समुचित जानकारी दी गई। नगदविहीन लेनदेन के आसान तरीकों से अवगत कराया गया। मौके पर कृषकों की शंकाओं को दूर किया गया। इस अवसर पर एलडीएम श्री के.पी. सौनिक (बैंक ऑफ इंडिया), सीएमपी श्री के.सी. चौधरी व एफएलसी काउन्सलर श्री डी.डी. गुरुव शाखा प्रबन्धक श्री सुशील खेड़े उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment