‘‘नर्मदा माई आई मेरे द्वारे‘‘
--------
नर्मदा सेवा यात्रा में जनता के साथ शासन प्रषासन भी शामिल
खण्डवा रू 04 फरवरी, 2017
खण्डवा जिले में आज नर्मदा सेवा यात्रा पॉंचवें दिन ग्राम जलकुंआ पहॅुंची। जहां शासन का प्रतिनिधित्व करते हुए वित्त मंत्री जयंत मलैया और प्रषासन का प्रतिनिधित्व करते हुये मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह नर्मदा सेवा यात्रा में सम्मिलित हुए। नर्मदा सेवा यात्रा का महिलाओं ने कलष उठाये स्वागत किया। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा ‘‘नर्मदा माई आई मेरे द्वार‘‘ गीत गाकर नर्मदा सेवा यात्रा का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। वित्त मंत्री श्री मलैया ने भी ग्रामवासियों से जनसंवाद करते हुये कहा कि नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा एक जन अभियान है जिसका अवधारणात्मक आयाम यह है कि नर्मदा नदी का प्राकृतिक साहित्यिक, धार्मिक एवं सामाजिक महत्व है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण , जल संरक्षण , जैविक खेती , कृषि वानिकी आदि उद्देष्य के साथ नर्मदा के संरक्षण हेतु इस यात्रा को प्रारंभ किया, जिसे आप सभी का समर्थन मिला है। इसी प्रकार पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूक बने रहे। मुख्य सचिव श्री सिंह ने भी नर्मदा सेवा यात्रा को मिल जन समर्थन हेतु ग्रामवासियों की प्रषंसा की।
इस दौरान मध्यप्रदेष गौपालन एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामण्डलेष्वर अखिलेषानंद जी महाराज, बैंगलोर से पधारे संत श्री कृष्णानंद जी महाराज एवं साध्वी मंजुदास, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment