लंदन के समाचारों में छांई नर्मदा सेवा यात्रा
-----
माँ नर्मदा स्वरूप कन्याओं के पाँव पूजे वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने
खण्डवा रू 04 फरवरी, 2017
नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा गुलगांव से जैसे ही ग्राम पंचायत जामकोटा में पहॅुंची। ग्राम की छोटे-छोटी बच्चियों ने सुसज्जित होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ग्राम की बच्ची को लक्ष्मी मानकर वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने उसका स्वागत किया और उसे भेंट की और नर्मदा सेवा यात्रा ध्वजा की पूजन की। वित्त मंत्री श्री मलैया ने नर्मदा मैया के स्वरूप नौ कन्याओं को तिलक लगाकर उनके पैर जैसे ही पूजे वैसे ही सम्पूर्ण पाण्डाल के लोगों ने हाथ उठाकर नर्मदे हर का जय घोष किया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री मलैया ने कहा कि इस गांव में बच्चियों के स्वागत की परम्परा से अभिभूत हॅंू। चार माह की बालिका का स्वागत कर गौरान्वित हॅूं। यह यात्रा माँ नर्मदा के सरंक्षण के लिए पवित्र उद्देष्य से प्रारंभ की गई है, जिसे आप सभी ग्रामवासियों ने मिलकर जनयात्रा बनाया। आपसे आग्रह है कि प्रत्येक व्यक्ति नर्मदा तट पर एक वृक्ष रोपित करें। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेष गान पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
लंदन के समाचारों में छाई नर्मदा सेवा यात्रा
मध्यप्रदेष गौपालन एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामण्डलेष्वर अखिलेषानंद जी महाराज ने कहा कि माँ नर्मदा ने सबको उपकृत किया है और आज अवसर है उसका कर्ज चुकाने का। अतः आप सभी इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहूति दें। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा जितना बड़ा अभियान देष विदेष में कभी नहीं हुआ लंदन के समाचारों में आज इसके बारे में छपा है। इंग्लैंड सहित इसे 47 देषों में इस अभियान की प्रषंसा हो रही है। इस दौरान बैंगलोर से पधारे संत श्री कृष्णानंद जी महाराज एवं साध्वी मंजुदास, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर भी नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment