अपराधी रमेष एक वर्ष के लिए जिला बदर
खण्डवा 10 जनवरी, 2017 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने पुलिस अधीक्षक खण्डवा से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पिपलोद निवासी अपराधी रमेष पिता षिवप्रसाद गौड़ को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि इस अपराधी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज थे। जिला बदर की एक वर्ष की अवधि में यह अपराधी न केवल खण्डवा जिले बल्कि पड़ोसी जिलों बुरहानपुर , खरगोन, इंदौर, देवास, हरदा व बैतूल की सीमा में भी प्रवेष नही कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment