AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 7 January 2017

अमानक कीटनाषक के क्रय, विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध

अमानक कीटनाषक के क्रय, विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध

खण्डवा 7 जनवरी, 2017 - उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने निम्नलिखित कीटनाषक औषधि का निरीक्षण के दौरान सेम्पल लेकर प्रयोगषाला में परीक्षण कराया। परीक्षण में यह कीटनाषक अमानक स्तर का पाया गया। जिसमें जय दुर्गा कृषि सेवा केन्द्र खेडी द्वारा बेचा जा रहा डी.पी.एस. क्रॉप साईंस प्रायवेट लिमिटेड, 704-ए2 रामेष्वर रेसीडेंस वेली रोड अंकलेष्वर (गुजरात) में निर्मित इमिडाक्लोप्रिड पौध संरक्षण औषधी शामिल है।  

No comments:

Post a Comment