AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 8 January 2017

कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा किया गया शौचालयों का निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा किया गया शौचालयों का निरीक्षण
ग्रामीणों को बताये खुले में शौच के दुष्परिणाम शौचायल निर्माण की समझाइस दी गयी 

खण्डवा 08 जनवरी 2017 -  कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 8 जनवरी को खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत जावर, बमनगांव, धनगांव, एवं जामलीमूंदी, का भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें शौचालय निर्माण की समझाईस दी गयी एवं खुले में शौच के दुष्परिणाम बताये गये ग्रामीणों को बताया गया कि किस प्रकार खुले में शौच से पेयजल अस्वच्छ होता है एवं खुले में शौच से किस प्रकार बीमारियों के चपेट में आ सकते है। 
कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया गया एवं शौचालयों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने के कारण संबंधित सहायक यंत्री श्री देवेन्द्र मिश्रा एवं उपयंत्री रावेन्द्र वाडिया को शौचालयों के सत्त निरीक्षण के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा शौचालयों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शौचालये निर्माण के तकनीकी पहलुओ से भी अवगत कराया गया ग्रामीणों को बताया गया कि सेप्टिक टेंक के स्थान पर लीचपिट वाले शौचालय बनाये जायें। ग्रामीणों को शौचालयों निर्माण एवं उनके उपयोग हेतु जागरूक करने के लिये ग्राम पंचायतों में महिला जाग्रती समूहों एवं वानर सेना के गठन के निर्देश दिये गये। रोजगार सहायकों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक पंचायत में पात्र हितग्राहियों की डिमांड पोर्टल पर प्रविष्टि की जाये, ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिये सामग्री उपलब्ध करवाने में मदद की जाये एवं अधिक से अधिक मिस्त्रीयों को कार्य देकर ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त किया जाये। जावर एवं धनगांव में ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर द्वारा दोनो पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत निरमलनीर कूप के निर्माण के आदेश दिये गये। को भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को समझाइस दी गयी कि वह उनके घर से निमलने वाले कूडे कचरे का उचित स्थान पर निपटान करें। जिन ग्राम पंचायतों में सचिव व रोजगार सहायक कार्यरत नही है वहां सहायक विकास विस्तार अधिकारी को प्रभार देने के निर्देश भी कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा दिये गये। 

No comments:

Post a Comment