Friday, 6 January 2017

‘‘मछांेड़ी मॉडल‘‘ अपनाये - कलेक्टर श्रीमती नायक

‘‘मछांेड़ी मॉडल‘‘ अपनाये - कलेक्टर श्रीमती नायक
शौचालय निर्माण की जानकारी लेने हेतु खालवा क्षेत्र का किया दौरा

खण्डवा 6 जनवरी, 2017 - जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने संबंधी अभियान के तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक खालवा विकासखण्ड के ग्राम रजूर के दौरे पर पहॅुंची। वहां हितग्राहियों से शौचालय निर्माण एवं गुणवत्ता की जानकारी ली, शौचालयों पर स्वच्छता मिषन से संबंधित नारे एवं चित्रकारी कराने हेतु सीईओ जनपद नीरज पाराषर को निर्देष दिए। साथ ही गांव में भ्रमण करते समय हितग्राही महिलाओं से जॉब कार्ड बनाने, बच्चों के स्कूल जाने, समय पर छात्रवृत्ति एवं स्कूल ड्रेस मिलने संबंधी जानकारियां पूछी। साथ ही ग्रामीण युवाओं को एक सप्ताह के भीतर प्रषिक्षण दिए जाने के निर्देष दिए। 
ग्राम मछांेड़ी के आदर्ष आंगनवाड़ी केन्द्र पहॅुंचकर षिक्षकों से बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई संबंधी जानकारी ली। बच्चों ने कलेक्टर श्रीमती नायक को पोयम विथ एक्षन सुनाई, बच्चों से कुछ प्रष्न पूछे जिनके जवाब बच्चों ने अंग्रेजी में दिए। बच्चों की अंग्रेजी से प्रभावित हुई साथ ही बच्चों को टेबल याद कराने का फार्मूला बोर्ड पर स्वयं लिखकर सिंगल मल्टीप्लिकेषन बच्चों को सीखाने के हेतु षिक्षकों को समझाया। आंगनवाड़ी के प्रधान पाठक श्री महेन्द्र सिंह पंवार के कार्यो की सराहना करते हुये 26 जनवरी को ‘‘मछोंड़ी मॉडल‘‘ लांच करने के निर्देष दिए, ताकि इसे राज्य स्तर पर लागू करने हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके।  ग्राम रजूर के सरपंच श्री भावगत सिंह दरबार को मनरेगा के तहत पानी की समस्या हल करने हेतु बरसात के पानी को रिचार्ज पिट्स लगाने के निर्देष देने के साथ एसडीएम को भी इस बाबत् समझाईष दी। एक मिट्टी षिल्पकार द्वारा सब्सिडी युक्त लोन की मांग किए जाने पर उसे लद्यु उद्योग हेतु लोन उपलब्ध कराने के निर्देष सीईओ जनपद श्री पाराषर को दिए। 
तत्पष्चात कालमखुर्द गांव पहॅुंचकर महिला द्वारा बनाये गये शौचालय को देखा और सराहना की। साथ ही महिलाओं को साक्षर करने एवं मिस्त्री का प्रषिक्षण दिए जाने हेतु निर्देष दिए और कहा कि जीआरएस को एक्टिव होना चाहिए, यदि नहीं है तो इन्हें हटाये। एक महिला द्वारा पेंषन न दिए जाने की षिकायत की जिसे तत्काल निराकृत करते हुये पेंषन देने के निर्देष दिए। जनपद पंचायत खालवा में मातापुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा षिकायत करने पर सरपंच के विरूद्ध धारा 40 कायम करने के निर्देष एसडीएम हरसूद श्री सिंघल को प्रदाय किए। साथ ही एक बालिका भूमिका जाधव ने खालवा में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए श्रीमती नायक को झाडू एवं फूल भेंट की, जिसे खालवा के सरपंच राकेष परतो को सौंपकर कहा कि खण्डवा की तरह खालवा को भी स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामीणों के साथ अभियान चलायें। इस दौरान हरसूद एसडीएम श्री क्षितिज सिंघल, सीईओ जनपद श्री नीरज पाराषर, खालवा तहसीलदार भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment