‘‘आय क्लिन माय खण्डवा‘‘ केम्पेन का सफल आयोजन
खण्डवा 5 जनवरी, 2017 - भारत स्वच्छता मिषन एवं नगर उदय अभियान के तहत ‘आय क्लिन माय खण्डवा‘ केम्पेन गुरूवार को प्रातः 7 बजे से सम्पूर्ण नगर में एक साथ अलग अलग वार्ड के नोडल ऑफिसर के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। नगर निगम परिसर में केम्पेन का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा , महापौर श्री सुभाष कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, नगर की भूतपूर्व महापौर श्रीमती अणिमा ओबेजा, पार्षद श्री सुनिल जैन सहित विभिन्न सामाजिक व्यवसायिक, शैक्षणिक, स्वैच्छिक संगठन भी मौजूद थे।
इसी तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने सर्व प्रथम वत्सला विहार में मूक बधिर बच्चों एवं वार्ड के निवासियों के साथ स्वयं सड़क का कचरा उठाकर केम्पेन का शुभारंभ किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन भी शामिल थे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बच्चों के साथ मिलकर स्वयं वार्ड की सफाई की और वहां की पार्षद को नियत स्थानों पर कचरा पेटी रखवाने के निर्देष प्रदान किये। साथ ही वार्ड के लोगों से इस अभियान में सम्मिलित होने का आव्हान करते हुये वार्ड परिसर को साफ करने को कहा। समस्त मीडिया प्रतिनिधियों ने भी सफाई में कचरा उठाकर जब अपना योगदान दिया तो कलेक्टर श्रीमती नायक अपने आप को उनके फोटो खिचनें से रोक नहीं पाई।
तत्पष्चात सफाई करते हुये कलेक्टर श्रीमती नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री भसीन नगर निगम परिसर में किषोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच एवं नगर निगम के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहॅुंचे। जहां आलोक जोषी द्वारा स्वच्छता पर एक गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाने की अपील की गई, जिसमें मंचासीन खण्डवा विधायक श्री वर्मा , महापौर श्री कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कोटवाले, कलेक्टर श्रीमती नायक, पुलिस अधीक्षक श्री भसीन, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, नगर की भूतपूर्व महापौर श्रीमती ओबेजा, प्रजापति ब्रह्मकुमारी के साथ विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने साथ साथ गीत गाकर खण्डवा को स्वच्छ करने हेतु हाथ से हाथ मिलाकर काम करने का आव्हान किया।
खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने युवाओं का आव्हान करते हुये कहा कि ये शहर हमारा अपना है युवा अपने स्कूल, कॉलेज, साथियों के साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करें। साफ सफाई के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। जो युवा देष के काम न आये वो बोझ है आपको बोझ नहीं देष का कर्णधार बनना है। साथ ही महापौर श्री कोठारी द्वारा कहा गया कि नगर में लगभग ढाई लाख लोग है, उनके 5 लाख हाथ अपने अपने मोहल्ले को स्वच्छ करने का अभियान शुरू करें तो निष्चय ही आज खण्डवा स्वच्छता में नम्बर वन हो जायेगा। नगर पालिक निगम द्वारा वहां उपस्थित नागरिकों को ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 मेरा खण्डवा बनेगा नम्बर वन‘‘ के कार्ड वितरित किये गये। कलेक्टर श्रीमती नायक ने लोगों से भावभीनी अपील करते हुये कहा कि आज आप सब कुछ भूलकर हाथ से हाथ मिलाकर हमारा साथ दें हम भी आम जन की तरह आज खण्डवा को साफ करने निकले है। हमें केवल उन 50 हजार लोगों की आवष्यकता है जो यह कहे कि हमें साफ खण्डवा चाहिए और आज हम खण्डवा के कोने - कोने को साफ करके ही रहेंगे।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स , गुरू सिंह सभा, अग्रवाल सोषल ग्रुप, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, व्यापारी संगठन, स्वैच्छिक संगठन एवं पैगाम ए इंसानियत ग्रुप के सदस्यों का नगर निगम चौक में उत्साहवर्धन करते हुये कलेक्टर श्रीमती नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने भी उनके साथ सड़को की झाडू लगाई। इस दौरान लोगों की सफाई संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष भी दिए गए। तत्पष्चात् सभी नागरिकगण आमेर मेडिकल से इमलीपुरा, बड़ा बम्ब होते हुये रैली के रूप में सफाई करते हुये पुनः नगर निगम परिसर पहॅंुचे। इस प्रकार आय क्लिन माय खण्डवा केम्पेन एक वृहद कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के प्रत्येक नागरिक ने अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment