AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 January 2017

निर्वाचन एवं परिसमापन के संबंध में एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न

निर्वाचन एवं परिसमापन के संबंध में एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न


खण्डवा 4 जनवरी, 2017 - सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक, सहकारी संस्था के श्री कविन्द्र कियावत द्वारा सहकारी संस्थाओं की परिसमापन से संबंधित विधि एवं प्रक्रिया के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभागृह में जिले के अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई। आपने कहा कि ऐसी सभी सहकारी संस्थाआंे की चिन्हित करने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से हो जानी चाहिए, जिससे परिसमापन की स्थिति बन रही है एवं तदानुसार त्वरित कार्यवाही होना चाहिए। समिति का परिसमापक विभागीय अधिकारी अथवा गैर विभागीय अधिकारी दोनों को बनाया जा सकता है। इसके अनुसार परिसमापक का पारिश्रमिक का निर्धारण यदि कोई हो तो वह रजिस्टार द्वारा निर्धारित किया जायेगा किन्तु गैर विभागीय परिसमापक को सामान्यतः उसके द्वारा वसूल की गई समस्त धन राषि का 5 प्रतिषत तक पारिश्रमिक निष्चित किया जा सकता है। परिसमापक को यह देखना आवष्यक है कि जो रकम वसूली की गई है वह समस्त देनदारियां चुकाने के लिये पर्याप्त है। यदि कुल वसूली से देनदारियां अधिक है , तो देनदारियों में से वसूली रकम काटना चाहिये। इसके पष्चात अंषपूंजी तथा रक्षित निधि को शेष रही देनदारियों से बराबर कर लेना चाहिये। यदि इसके उपरांत भी देनदारियां बच जाती है, तो परिसमापक को चाहिये कि वह सदस्यों, भूतपूर्व सदस्यों या मृत सदस्यों की सम्पत्ति अथवा नामांकित व्यक्तियों, उत्तराधिकारियों या वैधानिक प्रतिनिधियों पर अंषदान अधिरोपित करने हेतु राषि तय करें। इसके साथ ही निर्वाचन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही निर्देष प्रदान किये कि 15 फरवरी तक सभी संस्थाओं को परिसमापन कर दें यदि ऐसा नहीं किया गया तो विभागीय प्रमुख के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की जायेगी।
खण्डवा, बड़वानी, खरगोन एवं बुरहानपुर जिलों की विभागीय समीक्षा की
खण्डवा, खरगोन, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिलों की विभागीय समीक्षा तल्ख शब्दों में करते हुए चारों जिलों के उपसंचालकों से वो धाराएं पूछी जिनके तहत उनके यहां प्रकरण पंजीबद्ध होते है, किन्तु कोई भी जवाब नहीं दे सके। साथ ही सख्त निर्देष देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के अनुकम्पा नियुक्ति समयमान वेतनमान एवं पेंषन प्रकरण लंबित न रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसानों के हित में काम करने के निर्देष भी दिए। 

No comments:

Post a Comment