आषापुर मंे कन्या षिक्षा परिसर का हुआ भूमि पूजन
आदिवासी कन्या अब नहीं रहेगी पीछे - मंत्री डॉ. शाह
खण्डवा 08 जनवरी 2017 - आदिवासी कन्या षिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत कदम के रूप में आज आषापुर में स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा आषापुर (चैनपुर) पुनर्वास स्थल में कन्या षिक्षा परिसर का भूमि पूजन समरोह पूर्वक किया गया। कन्या षिक्षा परिसर भवन की लागत 27 करोड़ रूप्ए होगी और विद्यालय भवन एवं छात्रावास विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस अवसर पर डॉ. शाह द्वारा कहा गया कि अब आदिवासी बालिकाएं भी षिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं रहेंगी। इसमें छटवीं से बारहवीं तक की छात्राएं विद्या अध्ययन कर सकेगी। इस दौरान श्री संतोष सोनी तुलसीराम वर्मा , आदिवासी विकास विभाग श्री गणेष भावर , जनपद सीईओ श्री नीरज पाराषर एवं सुनिल जैन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment