AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 January 2017

नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित

नर्मदा संरक्षण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित

खण्डवा 4 जनवरी, 2017 - मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद द्वारा बुधवार को नर्मदा संरक्षण अभियान नमामि देवी नर्मदे नर्मदे नदी के संरक्षण एवं वनस्पतिक एवं जल संरक्षण की प्राचीन पारंपरिक तरीकों का संकलन एवं दस्तावेजीकरण हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागृह खण्डवा में किया गया। कार्यक्रम मंे नेषनल इनोवेटिव फाउंडेषन के डॉ विवेक कुमार एवं डॉ एन.के.चौबे  द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में श्री डॉ एन.के.चौबे ने बताया कि नदी संरक्षण, जल संरक्षण प्राचीन पारंपरिक एवं औषधीय ज्ञान को खोजकर दस्तावेजीकरण करने हेतु बताया गया। भविष्य में बोद्विक संपदा का ज्ञान प्राप्त करने मे सहयोग किया जाये। नर्मदा किनारे उपलब्ध वनस्पतिक पारंपरिक, औषधीय बौद्विक संपदा के बारे मे विस्तृत से बताया गया इसी क्रम मंे डॉ विवेक कुमार द्वारा नवाचार पारंपरिक ज्ञान एवं देषीज एवं महत्वपूर्ण नवाचारियों के द्वारा बनाये गये उपरकण एवं तकनीकी उपकरणो के बारे मे उदाहरण देकर आडियो विडियो के माध्यम से बताया गया। 
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वरदमूर्ति मिश्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा 2016 कार्यक्रम मे बारे में बताया गया। श्री सचिन षिम्पी जिला समन्वयक खण्डवा द्वारा प्रषिक्षण की रूपरेखा के बारे मे बताया गया । प्रषिक्षण मे सीएमएलडीपी कार्यक्रम के सातो विकासखण्ड के मैटर्स, विकासखण्ड समन्वयक एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग ग्रामीण यंत्रीक विभाग लोक स्वास्थ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment