AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 January 2017

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्रीमती नायक

मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें - कलेक्टर श्रीमती नायक



खण्डवा 11 जनवरी, 2017 -  युवा मतदाता जागरूकता महोत्सव कार्यक्रम बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरू गोविंद सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें कार्यक्रम के दौरान खण्डवा जिले के सभी कॉलेजों एवं विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वोट फोर नेषन का संदेष दिया। साथ ही कार्यक्रम में मतदाता दिवस संबंधी शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती नायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं कों अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि मतदाता यदि बिना किसी भय व लालच के निष्पक्ष रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा तो ही सही प्रत्याशी का चयन कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदाता को जागरूक करें एवं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गत वर्षो में काफी जागृति आई है, दिनों दिन मतदान का प्रतिषत लगातार बढ़ना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जिले में चलाये जा रहे साक्षरता अभियान से जिसमें महिला साक्षरता दल को बढ़ाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में 20 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा में महिलाओं से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। 
कार्यक्रम में एस.एन. कॉलेज की प्राचार्य नीला प्रभा कोल्हे, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री पी.पी. शास्त्री, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री डी.एल. कटारे सहित विभिन्न अधिकारी व कॉलेजों के विद्यार्थी मौजूद थे। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाकर किया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री शास्त्री ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑन लाईन रजिस्ट्रेषन प्रारंभ किये गये है युवा मतदाता उन पर जाकर अपना ऑन लाईन पंजीयन करा सकते है। साथ ही उन्होंने युवा मतदाता दिवस के उद्देष्य को समझाते हुये मतदान अधिकारों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा लेने की बात कही। 
युवा मतदाता दिवस पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
युवा मतदाता जागरूकता महोत्सव के अवसर पर आज जिन विद्यार्थियों ने सराहनीय कार्य किया है उन्हें भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें मानव श्रंृखला से जो भारत का नक्षा बनाया उसमें नूर फरहीन  का योगदान रहा एवं उनके सहयोगी दिव्यानी बुन्देले को भी पुरूस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही सुधीर ओसवानी ने मॉं तुझे प्रणाम योजना में सराहनीय कार्य किया, रोहित नायरे एन.एस.एस. केम्प में सराहनीय कार्य किया। कृष्णा महानूर व अकरम गवली ने एन.सी.सी. केम्प में सराहनीय कार्य करने पर, प्राची शर्मा , प्रिया पटेल एवं नेहा यादव को भी इस दौरान पुरूस्कृत किया गया है। 

No comments:

Post a Comment