जल उपभोक्ता समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
खण्डवा 4 जनवरी, 2017 - सुक्ता परियोजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की जल बटवारें संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु सामुदायिक बहु उद्देषिय गतिविधि केन्द्र पंधाना में जल उपभोक्ता समिति की जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा कहा गया कि प्रकृति मनुष्य की आवष्यकता के लिए सब कुछ देती है किन्तु उसके लालच के लिए नहीं दें पाती, इसी कारण सारे विवाद होते है। हमारे पास जितना भी पानी उपलब्ध है उसे आप सभी किसानों की आवष्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराया जायेगा। यदि आपने पानी के मूल्य समझकर उसकी बर्बादी रोक ली तो आपकी फसलों के लिए 5 पानी की आवष्यकता भी पूर्ण हो सकेगी। साथ ही राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग को साथ मिलकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने संबंधी निर्देष प्रदान किये गये। साथ ही पंधाना विधायक श्रीमती बोरकर ने भी किसानों को आष्वस्त करते हुये कहा कि आपको पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। बैठक में पंधाना विधायक योगिता बोरकर, एसडीएम पंधाना डॉ. प्रियंका गोयल, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. वाणी, जिला स्थायी कृषि समिति के अध्यक्ष श्री अषोक पटेल, कृषि उपसंचालक श्री ओ.पी.चौरे, तहसीलदार पंधाना एवं सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री, उद्यानिकी विभाग के श्री गुमान सिंह धाकड़ मौजूद थे। यह कार्यक्रम जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment