जिले में 14 से 21 जनवरी तक मनाया जायेगा आंनद उत्सव
खण्डवा 11 जनवरी, 2017 - राज्य शासन के आनंद विभाग द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी 2017 तक पंचायत स्तरीय आनंद उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में बताया कि इन उत्सवो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जैसे - लोकसंगीत नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक तथा खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन इस प्रकार किया जायेगा कि सभी आयु वर्ग की महिलाओ एवं पुरूषो को भागीदारी करने का अवसर मिल सके। ग्रामीण भाई बहन अपनेे गॉव में नियोजित तरीके से खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का स्वयं आयोजन कर इसका आनंद लेगें। खेलकूद गतिविधियों के लिए नोडल ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को बनाया गया है। साथ ही आनंदम की दीवार नगर निगम झोनल ऑफिस में बनाये जाने एवं 14 जनवरी को आनंद उत्सव में मुख्यमंत्री जी के संबोधन के लाईव प्रसारण के लिए गौरीकुंज सभागृह में व्यवस्था करने के निर्देष प्रदान किये। यह आयोजन हर वर्ष होगा तथा धीरे-धीरे इसका स्वरूप और बढाया जायेगा। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह सहित विभिन्न जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक मंे कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि 14 जनवरी को आनंद उत्सव के तहत नषामुक्ति कार्यक्रम भी चलाया जायेगा साथ ही 20 एवं 21 जनवरी को खेल गतिविधियां आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम को विस्तृत रूप प्रदान करते हुये 23 एवं 24 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री शाष्वत शर्मा द्वारा कराये जायेंगे और पुलिस विभाग के साथ मिलकर स्थानीय स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन भी कराया जायेगा। साथ ही कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों के लिए कार्यालय परिसर में एक टी क्लब एवं म्यूजिक क्लब बनाया जाये, जिसमंे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी कला प्रदर्षन का अवसर मिल सके। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन मिलकर वार्तालाप कर शेयरिंग के लिए कहा गया। साथ ही कर्मचारी एवं अधिकारियों का आव्हान कर स्वप्रेरणा से तम्बाकू छोड़ने के लिए भी कहा गया।
आनंद उत्सव मे यह खेेल होगें
राज्य शासन के आनंद विभाग द्वारा 14 से 21 जनवरी 2017 तक होने वाले पंचायत स्तरीय आनंद उत्सव में ग्राम पंचायत स्तर पर आनंद्दायी परम्परागत खेलांे का आयोजन किया जायेगा। इनमें दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, कुश्ती, बालीवाल, चम्मच दौड, हैण्डबाल, थ्रोबाल अथवा स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले अन्य खेल आयोजित होंगे। प्रथम समूह 18 वर्ष आयु तक, द्वितीय समूह 18 से 35 आयु तक और तृतीय समूह 35 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियो का होगा।
No comments:
Post a Comment