Monday, 12 December 2016

शांति व सद्भाव के साथ मनायें सभी धार्मिक पर्व

शांति व सद्भाव के साथ मनायें सभी धार्मिक पर्व
शांति समिति की बैठक - कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने की अपील

खण्डवा 11 दिसम्बर, 2016 -  मिलाद-उन-नबी पर्व को शांति , सद्भाव व गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के उद्देष्य से रविवार शाम को पुलिस कन्ट्रोल रूम में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, शहर काजी सैयद अंसार अली सहित शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को आष्वस्त किया कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी आवष्यक इंतजाम किए जायेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्यौहार को आपसी सद्भाव के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देषित कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई जाकर शहर में सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जाये। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने नागरिकों से त्यौहारों पर शांति व आपसी सदभाव बनाए रखने तथा उत्साह व गरिमापूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेष जारी कर दिये गये है जिसके तहत आपत्तिजनक मैसेज सोषल मीडिया पर शेयर करने पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि त्यौहार के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए अधिकारियों के दल नियुक्त किये गये हैं, जो हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखेंगे। जुलूसों में धारदार हथियारों एवं डीजे साउण्ड के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। 

No comments:

Post a Comment