राज्य के बाहर से मत्स्य बीज न खरीदें
खण्डवा 7 दिसम्बर ,2016 - सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने जिले की सभी मत्स्य सहकारी समितियों तथा मछली पालक संस्थाओं के संचालकों से अपील की है कि वे अधिकृत विक्रेताओं से ही मत्स्य बीज खरीदें तथा राज्य के बाहर से मत्स्य बीज किसी भी स्थिति में क्रय न करें। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत संस्था से मत्स्य बीज क्रय करने पर रोग ग्रस्त मछली क्रय किये जाने की संभावना रहती है, जिससे मत्स्य उत्पादकों को आर्थिक हानि होती है।
No comments:
Post a Comment