AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 December 2016

विष्व विकलांग दिवस पर आयोजित हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम

विष्व विकलांग दिवस पर आयोजित हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम   

खण्डवा 3 दिसम्बर ,2016 - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को विष्व विकलांग दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्थानीय श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में निःषक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्षन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार ने निःषक्तजनों के साथ साथ समाज के सभी कमजोर वर्गो के लोगों को सषक्त बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के माध्यम से निःषक्तजन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुये है। उन्होंने कहा कि पहले 80 प्रतिषत विकलांगता होने पर ही विकलांग पेंषन मिलती थी जिससे इस योजना का लाभ बहुत कम लोग ले पाते थे, लेकिन हाल ही में प्रदेष सरकार मात्र 40 प्रतिषत विकलांगता वाले व्यक्तियों को भी पेंषन देने का निर्णय लिया है जिससे हजारों निःषक्तजन इस योजना का लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक , उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.के. सेन, सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में मानसिक निःषक्त विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा कार्यक्रम के अंत में निःषक्तजनों की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि विष्व विकलांग दिवस इस लिए मनाया जाता है ताकि निःषक्तजन अपने आपको समाज के अन्य लोगों से अलग न समझे तथा उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्षन का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि न केवल विष्व विकलांग दिवस पर बल्कि हर दिन निःषक्तजनों को सभी कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्षित करने का अवसर मिल सके यह व्यवस्था लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों मंे मानसिक निःषक्त विद्यार्थियों के कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देष दिए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने निःषक्तजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शीघ्र ही एक जिला स्तरीय कोर कमेटी गठित करने की बात भी अपने संबोधन में की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निःषक्त बच्चों को हनुवंतिया का दौरा भी करवाया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment