AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 8 December 2016

वीडियो दिखाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

वीडियो दिखाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

खण्डवा 8 दिसम्बर, 2016 - माह दिसम्बर 2016 से मार्च 2017 तक जिले के ग्रामों में सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता बैठक व सभी ग्राम पंचायतो में स्वास्थ्य संबंधी विडियो दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रत्येक ब्लॉक की पृथक-पृथक ग्राम वार कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें स्वास्थ्य सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगियों व आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से ग्रामों में ग्रामीण जनों के सहयोग से बैठक लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण परिवार कल्याण तथा अंधविश्वास, कुरीतियों जैसे मुद्दो पर जागरूकता फैलाना है। बैठको मे समूह चर्चा, अन्तर व्यक्तित्व संचार, स्थानीय बोली के माध्यम से जानकारी दी जायेगी । 
  प्रत्येक ग्राम पंचायत में जहां एल.ई.डी. टीवी उपलब्ध है वहां पर स्वास्थ्य संबंधी 12 व्यवहार जिसमें संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, टीकाकरण, धात्री माताओं, गर्भवती माता देखभाल आदि संबंधी वीडियो ग्रामीणों को दिखाकर जागरूक किया जायेगा । 

No comments:

Post a Comment