Thursday, 8 December 2016

आनंदक के रूप में अपना पंजीयन निःषुल्क करायें

आनंदक के रूप में अपना पंजीयन निःषुल्क करायें

खण्डवा 8 दिसम्बर, 2016 - राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद विभाग के माध्यम से आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिये विभाग की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in पर आनंदक के पंजीकरण की व्यवस्था की गई हैं। सुविधा की दृष्टि से हेल्प लाईन के दूरभाष क्रमांक 0755-2553333 पर भी आनंदक के पंजीयन की व्यवस्था हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक आनंदक के रूप में अपना पंजीयन करा सकता हैं। 

No comments:

Post a Comment