भूतपूर्व सैनिक परेड में शामिल होने के लिए आवेदन करें
खण्डवा 6 दिसम्बर ,2016 - जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने खण्डवा जिले के साथ साथ बुरहानपुर, खरगोन एवं बड़वानी जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों से 26 जनवरी 2017 को भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने के लिए अपील की है। उन्होंने बताया कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खण्डवा में दर्ज करावा सकते है। परेड में भूतपूर्व सैनिक की यूनीफार्म निःषुल्क प्रदान की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0733-2228311 एवं मोबाईल नम्बर 9669660126, 8821817441, 9713326200, व 8120496706 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment