Monday, 12 December 2016

‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ यात्रा के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करें - ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन

‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ यात्रा के लिए सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करें- ऊर्जा एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन

खण्डवा 10 दिसम्बर, 2016 - आगामी जनवरी माह के अंत में आयोजित होने वाली नमामि देवि नर्मदे यात्रा के लिए आवष्यक तैयारियांे के संबंध मंे माननीय ऊर्जा विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चंद जैन द्वारा ‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा - 2016 से संबंधित जिला आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई , महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे। बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिला आयोजन समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की। बैठक मंे उपस्थित सभी अधिकारीगणों को यात्रा के मार्ग को सुव्यवस्थित करने, यात्राओं एवं उप यात्राओं का तय-समयानुसार आयोजन करने संबंधी निर्देष प्रदान किये। यात्रा मार्ग में नर्मदा के दोनों तट से 1 किलोमीटर के दायरे में शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण एवं फलदार वृक्ष लगाने संबंधी जानकारी प्रदान की। बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा बताया गया कि मुख्य यात्रा के साथ साथ पास के गांवों से उप यात्राएं भी आयोजित की जायेगी अतः नर्मदा तट के आसपास के ग्रामों में नमामि देवी नर्मदे यात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा गांव के लोगों को यात्रा से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्हांेने बताया कि नर्मदा तट के ग्रामों में प्राथमिकता से घर घर में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करंे।
बैठक मंे कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा बताया गया कि उक्त यात्रा का आरंभ कल दिनांक 11 दिसम्बर 2016 को अमरकंटक से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2017 को खण्डवा जिले के हरसूद ब्लाक के ग्राम धनोरा में दोपहर 1 बजे यात्रा का आगमन होगा। यह यात्रा धनोरा से ग्राम दगड़खेड़ी, जुमरखली, निषानिया फाटा, ओंकारेष्वर आदि कुल 47 ग्रामों से होते हुये दिनांक 10 फरवरी 2017 को खरगोन जिले के बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम आलीबुर्जुग में प्रवेष करेगी। बैठक मंे उपस्थित सदस्यों में से ओम मित्तल (व्यापारी) द्वारा 51 हजार रूपये , सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा 31 हजार रूपये , श्री दिग्विजय सिंह तोमर द्वारा 21 हजार रूपये, श्री योगेन्द्र जोषी पूर्व पार्षद द्वारा यात्रा के अंतिम दिवस को आंेकारेष्वर में भोजन व्यवस्था तथा जनपद अध्यक्ष बलड़ी द्वारा ग्राम दीनकपुरा में भोजना व्यवस्था कराये जाने की घोषणा की। बैठक के तुरंत बाद माननीय प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा मीडिया के प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया गया एवं यात्रा में सहयोग देने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment