AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 10 December 2016

प्रदेष के इतिहास में पहली बार सबसे बड़े बीमा दावा राशि का वितरण

प्रदेष के इतिहास में पहली बार सबसे बड़े बीमा दावा राशि का वितरण
खण्डवा जिले में किसानों के खातों में जमा होंगे 170 करोड़ रुपये


खण्डवा 10 दिसम्बर, 2016 -  कृषकों को फसल बीमा दावा राषि प्रमाण पत्र वितरण हेतु जिला स्तरीय कृषक महासम्मेलन एवं कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ खण्डवा के सांसद माननीय श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा मॉं सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि भूतपूर्व विधायक श्री जीतु जिराती , खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मंाधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री हुकुम चंद यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, श्री राजेष डोंगरे,  अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति श्री आनन्द मोहे, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति श्री अषोक पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का उज्जैन किसान सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया , जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा सराहा गया। 
कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा पंडाल में उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया। साथ ही मंच से खण्डवा जिले को 170 करोड़ की बीमा राषि स्वीकृत कर वितरित किये जाने पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि 50 सालों में खण्डवा के इतिहास में प्रथम बार इतनी बड़ी बीमा राषि का वितरण किया गया है। बीमा राषि के प्रमाण पत्र मंच से ही खण्डवा के कृषक सुभाष जैन, धर्मेन्द्र नगीन चंद भण्डारी पिपलानी, अजय , हरेराम दुबे खालवा के, महेष चन्द्र कृष्णराव भावसिंगपुरा के, अंतिम पटेल, दिनेष कांताप्रसाद मौर्य छनेरा के, हरकचंद रामलाल को दिये गये। साथ ही नलकूप खनन हेतु धमरपुरी के शांतिलाल अमर सिंह एवं पर्वत सिंह नारायण सिंह को रूपये 40 हजार की सहायता राषि प्रदाय की गई। इसी प्रकार पुनासा के राघवराम को भी 40 हजार रूपये की सहायता राषि प्रदान की गई। पुनासा के बावड़िया नानकराम को ड्रिप सिंचाई के लिए 35600 रूपये की सहायता राषि प्रदाय की गई।  साथ ही कृषि उपज विपणन पुरूस्कार किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु वितरित किये गये। पुरूस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया। बम्पर ड्रा की चीट माननीय सांसद महोदय द्वारा स्वयं न निकालकर एक वृद्ध कृषक के हाथों निकलवाई गई जो सराहनीय है। बम्पर ड्रा के रूप में 35 अष्वषक्ति के ट्रेक्टर की सांकेतिक चाबी धमनगांव पिपल्या तहार के प्रहलाद पिता गणपत सिंह को प्रदाय की गई। प्रथम पुरूस्कार के रूप में 21 हजार रूपये विक्रम सिंह मंगू सिंह बडिया गयासूर को, द्वितीय पुरूस्कार में 15-15 हजार के दो पुरूस्कार प्रदान किये गये जिनमें दिनकरपुरा के ओमप्रकाष , किषोर तथा ग्राम रोहणी के नंदराम दगडू सिंह शामिल है। इसी प्रकार तृतीय पुरूस्कार 11-11 हजार रूपये के 3 किसानों को प्रदान किये गये, जिसमें चिकटीखाल के नत्थू पिता फत्तू सिंह , केहलारी के लालसिंह नारायण सिंह तथा जावर के मनोहर सिंह दरियाव सिंह शामिल है। इसी प्रकार चतुर्थ पुरूस्कार के रूप में 5-5 हजार रूपये के 4 किसानों को प्रदान किया गया है। शेष अन्य किसानों को बीमा राषि के प्रमाण पत्रों का वितरण बैंकों के स्टाल से प्रदाय किया जाकर उनके खाते में राषि जमा की जायेगी। इसी के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्षन किया गया। अन्य विभागीय योजनाओं के जैसे कृषि , उद्यानिकी, पषुपालन, के लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को भी मंच से स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। 
      कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक , अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना एवं जिले के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिले में आगामी 5 वर्षो में कृषकों की आय का दुगुना करने के रोडमेप पर विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गई। कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन परियोजना संचालक आत्मा द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment