Tuesday, 6 December 2016

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए आवेदन 12 दिसम्बर तक

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए आवेदन 12 दिसम्बर तक

खण्डवा 6 दिसम्बर ,2016 - नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तर से लेकर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिष्चित करने एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस भाषण प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन युवाओं को 5000 , 2000 एवं 1000 रूपये के पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रथम स्थान प्राप्त युवा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस भाषण प्रतियोगिता में विषय के जानकार कुषल व्यक्ताओं से एवं शैक्षणिक संस्थान , स्वैच्छिक संस्थान और समस्त युवा गतिविधियों से जुड़े संगठनों से अनुषंसा सहित 12 दिसम्बर तक कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा गणेष तलाई सेंट जोसफ स्कूल रोड स्थित कार्यालय पर अनिवार्य रूप से आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन पत्र संबंधित शैक्षणिक संस्थान या स्वैच्छिक संस्थान से अथवा नेहरू युवा केन्द्र से भी प्राप्त किये जा सकते है। 

No comments:

Post a Comment