Wednesday, 2 November 2016

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन आज खण्डवा आयेंगे

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन आज खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 2 नवम्बर, 2016 - प्रदेष के ऊर्जा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस चंद जैन 3 नवम्बर को खण्डवा आयेंगे तथा खण्डवा से बुरहानपुर के लिए रवाना होंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री जैन 3 नवम्बर को प्रातः 7 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे खण्डवा आयेंगे एवं दोपहर 12 बजे खण्डवा सर्किट हाउस से बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

No comments:

Post a Comment