अमानक कीटनाषक के क्रय, विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - ओम शान्ति एग्रो संेटर सेंधवाल विकासखण्ड खालवा द्वारा बेचा जा रहा गायत्री इन्सेक्टीसाइड इंडिया लिमिटेड, यमना नगर हरियाणा में निर्मित रिंगकटर ट्रायजोफॉस पौध संरक्षण औषधी का कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सेम्पल लेकर प्रयोगषाला में परीक्षण कराया। परीक्षण में यह कीटनाषक अमानक स्तर का पाया गया। अतः उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने इस कीटनाषक औषधि का जिले में क्रय, विक्रय व भण्डारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment