Tuesday, 1 November 2016

समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेष का स्थापना दिवस




खण्डवा 1 नवम्बर, 2016 - मध्यप्रदेष राज्य का 61 वॉं स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कंुवर श्री विजय शाह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मध्य प्रदेष के निर्माण में भागीदारी करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय, एवं सूरज कुण्ड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के विद्यार्थियों ने निमाड़ी लोकनृत्य एवं गणगौर लोकनृत्य प्रस्तुत किया। 
        कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री हुकुम चंद यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल षिक्षा मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर श्री शाह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को मध्यप्रदेष के विकास में भागीदारी करने का संकल्प भी दिलाया। 

No comments:

Post a Comment