Tuesday, 8 November 2016

षिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार षिविर आज

षिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार षिविर आज 

खण्डवा 8 नवम्बर, 2016 -  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के षिक्षित बेरोजगारो को कौषल विकास उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराने के लिए षिविर का आयोजन किया गया है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग ने बताया कि यह षिविर जिला मुख्यालय पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विमुक्त जाति बालक छात्रावास आजाक थाने के पास 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment