Wednesday, 30 November 2016

शौर्यादल प्रषिक्षण अहमदपुर खैगांव में सम्पन्न

शौर्यादल प्रषिक्षण अहमदपुर खैगांव में सम्पन्न

खण्डवा 30 नवम्बर, 2016 - जिला महिला सषक्तिकरण विभाग खण्डवा द्वारा ग्राम अहमदपुर खैगांव में शौर्यादल प्रषिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री सेवा दास, जनपद पंचायत छैगांव माखन श्री मांगीलाल सरपंच उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में किषोर न्याय बोर्ड, महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्पलाईन, परिवाद समिति के गठन आदि के बारे में विस्तार से शौर्यादल सदस्यों को प्रषिक्षण दिया गया। 

No comments:

Post a Comment