Thursday, 3 November 2016

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कुष्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कुष्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया

खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - प्रदेष के ऊर्जा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी

मंत्री श्री पारस जैन का संक्षिप्त प्रवास पर खण्डवा आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने खण्डवा में आयोजित हो रही 62 वीं राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता के आयोजन स्थल इंडोर स्टेडियम जाकर वहां आयोजित हो रहे मैचों को देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित नागरिकों से भेट की। इसके बाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कुष्ती प्रतियोगिता में जाकर खिलाड़ियों से भंेट की तथा उन्हें  शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment