Tuesday, 1 November 2016

विकलांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे

विकलांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे

खण्डवा 1 नवम्बर, 2016 - क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र भोपाल तथा अली यावर जंग राष्ट्रीय विकलांग संस्थान के सहयोग से जिले के निःषक्तजनों को उनके सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन ने बताया कि इसके लिए 17 नवम्बर को खालवा में विकलांग परीक्षण षिविर आयोजित किया जायेगा तथा अगले दिन ही 18 नवम्बर को विकलांगों को सहायक उपकरण वितरीत किये जायेंगे। श्री जैन ने निःषक्तजनांे से अपील की है कि वे षिविर में आते समय अपने साथ फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र तथा वोटर कार्ड की छायाप्रति जरूर लायें।

No comments:

Post a Comment