खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए उन्हंे हरसंभव मदद दी जायेगी
-षिक्षा मंत्री श्री शाह
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय कुष्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
खण्डवा 1 नवम्बर, 2016 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने कहा है कि खेलों एवं खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। प्रदेष सरकार खिलाडि़यों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि प्रदेष के खिलाडी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेष का नाम रोषन कर सके। श्री शाह खण्डवा में आयोजित 62 वीं राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हुकुम चंद यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इससे पूर्व स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उल्लेखनीय है कि इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय कुष्ती प्रतियोगिता में देषभर के 23 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुये है।
षिक्षा मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यांे का खण्डवा जिले में स्वागत करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं सामान्यतः बड़े शहरों , संभाग या राज्य स्तर पर आयोजित होती है। खण्डवा जैसे जिला स्तर के छोटे शहर मंे पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। फिर भी खिलाडि़यों को कोई परेषानी नहीं आने दी जायेगी और सभी सुविधाएं उन्हें खण्डवा में उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने निर्देष दिए कि 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैचो की वीडियोग्राफी कराई जाये ताकि पारदर्षिता बनी रहे और सभी राज्यों के दलों को उनके मैच की वीडियो सीडी उपलब्ध कराई जाये।
विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले। उन्होंने कहा कि हारने या जीतने का महत्व नहीं होता बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खेल भावना से खेले। मांधाता विधायक श्री तोमर ने भी खिलाडि़यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनका खण्डवा शहर में स्वागत किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर षिक्षा मंत्री श्री शाह ने ध्वजारोहण कर सभी राज्यों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जिमखाना मैदान में खिलाडि़यों की परेड आयोजित हुई।
शहर के विभिन्न स्थानों पर हुआ खिलाडि़यों का स्वागत
62 वीं राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडि़यों का स्वागत किया गया तथा सभी खिलाड़ी रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल जिमखाना मैदान तक पहॅुंचे। रास्ते में विभिन्न चौराहो पर शहर के समाज सेवी संगठनों ने खिलाडि़यों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
23 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ी हुये शामिल
खण्डवा मंे आयोजित 62 वीं राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के साथ साथ मणीपुर, नागालेंड, पंजाब, हरियाणा, चड़ीगढ़, आध्र्रप्रदेष, तेलगांना, जम्मू कष्मीर , गुजरात, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, उडि़सा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सहित कुल 23 राज्यों के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुये
No comments:
Post a Comment