राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 6 नवम्बर को
खण्डवा 4 नवम्बर, 2016 - प्रदेश में राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा 6 नवम्बर को होगी। चयन परीक्षा के लिये जिला मुख्यालयों पर कुल 196 परीक्षा-केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा के लिये प्रदेष के 84 हजार से अधिक विद्यार्थी ने अपना पंजीयन करवाया है। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर 461 परीक्षा-केन्द्र बनाये गये हैं। पूर्व में राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिये कुछ परीक्षार्थी को उनके मूल विकासखण्ड से बाहर के विकासखण्ड के परीक्षा-केन्द्र आवंटित किये गये थे। ऐसे प्रकरणों में सुधार करते हुए आवेदकों को अब उनके निवास के विकासखण्ड मुख्यालय के ही परीक्षा-केन्द्र आवंटित कर दिये गये हैं। ऐसे परीक्षार्थियों सहित सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं। परीक्षाओं के लिये सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र, आवेदन क्रमांक जन्म-तिथि के आधार पर वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment