AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 1 November 2016

3 से 19 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी

3 से 19 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी

खण्डवा 1 नवम्बर, 2016 - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग की एथेलेटिक्स कबब्डी, कराते , कुष्ती, वॉलीबाल एवं फुटबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं मुख्यमंत्री कप के तहत आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता 16 वर्ष की कम आयु वर्ग के बच्चों के बीच आयोजित होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल ने बताया कि एथेलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर व 1000 मीटर दौड़, ऊॅंची कूद, लम्बी कूद, शॉर्टपुट, जेवलिंग थ्रो, प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कुष्ती प्रतियोगिताएं 42 किलोग्राम , 46 किलो, 50 किलो, 54 किलो, 58 किलो, 63 किलो, 69, किलो , 76 किलो, 85 किलो तथा 85 किलो से अधिक वर्गो में आयोजित होगी। 
प्रतियोगिता के तहत शासकीय उ.मा.विद्यालय किल्लौद में 3 से 4 नवम्बर , छैगांव माखन मंे 5 व 6 नवम्बर, नवोदय विद्यालय पंधाना मंे 7 व 8 नवम्बर, मिनी स्टेडियम पुनासा में 9 व 10 नवम्बर, हरसूद मंे 11 व 12 नवम्बर, तथा पुलिस लाईन खण्डवा में 13 व 14 नवम्बर, खालवा में 15 व 16 नवम्बर, को विभिन्न वर्गो के मेच आयोजित होंगे। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 18 व 19 नवम्बर को आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता पुलिस लाईन इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। 

No comments:

Post a Comment