वर्ष 2017 के लिए सार्वजनिक व ऐच्छिक अवकाश घोषित
खण्डवा 4 नवम्बर, 2016 - राज्य शासन ने वर्ष 2017 के लिये सामान्य छुट्टियाँ घोषित की हैं। इसी के साथ सार्वजनिक अवकाश के दिन और ऐच्छिक ऑप्शनल छुट्टियाँ भी घोषित की हैं। घोषित की गई सामान्य छुट्टियों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 10 फरवरी संत रविदास जयंती, 24 फरवरी महाशिवरात्रि, 13 मार्च होली, 29 मार्च गुड़ीपड़वा व चेती चाँद, 5 अप्रैल रामनवमी, 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती एवं वैशाखी तथा गुड फ्रायडे, 29 अप्रैल परशुराम जयंती, 10 मई बुद्ध पूर्णिमा, 26 जून ईद-उल-फितर, 7 अगस्त रक्षा-बंधन, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी, 2 सितम्बर को ईदुज्जुहा, 30 सितम्बर को दशहरा (विजयादशमी), 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 5 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकी जयंती, 19 अक्टूबर दीपावली, 4 नवम्बर गुरु नानक जयंती, 2 दिसम्बर मिलाद-उन-नबी और 25 दिसम्बर क्रिसमस को मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय तथा संस्था में अवकाश रहेगा। इसके अलावा महावीर जयंती 9 अप्रैल और मोहर्रम 1 अक्टूबर के दिन रविवार होने के कारण अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गयी है।
इसी प्रकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 13 मार्च होली, 1 अप्रैल बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी, 5 अप्रैल रामनवमी, 14 अप्रैल पुण्य शुक्रवार-गुड फ्रायडे, 10 मई बुद्ध पूर्णिमा, 26 जून ईद-उल-फितर, 7 अगस्त रक्षा-बंधन, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस/जन्माष्टमी, 2 सितम्बर ईदुज्जुहा, 30 सितम्बर दशहरा (विजयादशमी), 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 19 अक्टूबर दीपावली, 4 नवम्बर गुरु नानक जयंती, 2 दिसम्बर मिलाद-उन-नबी और 25 दिसम्बर क्रिसमस सार्वजनिक अवकाश के दिन घोषित किये गये हैं।
No comments:
Post a Comment