‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ यात्रा के लिए करायें ऑनलाईन निःशुल्क पंजीयन
11 नवम्बर से 8 मार्च तक होगी पद यात्रा
खण्डवा 5 अक्टूबर 2016 - ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा 2016 का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 11 नवम्बर को किया जाएगा। ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा यात्रा 11 नवम्बर 2016 से 8 मार्च 2017 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा में शामिल होंने के लिए ऑनलाईन निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन एवं यात्रा की जिलेवार स्थान एवं तिथियों सहित यात्रा की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.namamidevinarmade.gov.in पर उपलब्ध है। इस यात्रा में इच्छुक व्यक्ति स्वेच्छानुसार दिनांक में पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं। ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा यात्रा 2016 के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक दूरभाष नम्बर 0755-4911103 एवं मोबाईल नम्बर 9425303276, 9425301059 तथा 9425301076 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ‘‘नमामि देवी नर्मदे‘‘ नर्मदा सेवा यात्रा जिस गांव, कस्बा, नगर से गुजरेगी वहां के स्थानीय निवासी वेबसाईट पर बिना पूर्व पंजीयन के यात्रा में सम्मिलित हो सकेंगे।
खण्डवा जिले मंे कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने यात्रा में पंजीयन संबंधी कार्य के लिए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी बनाया है। इस यात्रा का जिला स्तर पर नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.आर. कानूड़े को बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती नायक ने नर्मदा परिक्रमा मार्ग में शामिल गांवों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस पद यात्रा मंे शामिल होने के लिए यथाषीघ्र पंजीयन करा लें।
No comments:
Post a Comment