माँ का दूध छोटे बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार हैं
खण्डवा 5 अगस्त,2016 - शहरी क्षेत्र खंडवा में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें जनरल नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर की स्टेफी डेविड एवं श्रीमती शिप्रा दास गुप्ता एवं डीपीएचएनओ श्री अनिता शुक्ला उपस्थित थी । विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम शुभारंभ सर्व प्रथम नर्सिंग हाल में सरस्वती वंदना से किया गया । तत्पश्चात् श्री अनिता शुक्ला डीपीएचएनओ व्दारा समस्त महिलाओं को स्तनपान के महत्व को बताते हुए इसके लाभ बताएं गए उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है , मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें, 6 माह के बाद उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी गई । श्रीमती उषा जुगतावत व्दारा मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के सूचकांक पर प्रकाश डाला गया एवं निमाड़ी भाषा में समझाईश दी । कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग छात्राओं एवं लेडी बटलर महिला चिकितसालय में समस्त भर्ती महिलओं को स्तन पान रोल प्ले करके बताया गया एवं स्तनपान के पोस्टर दिखा कर महिलाओं को समझाईश दी गई ।
No comments:
Post a Comment