Friday, 12 August 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक ने उत्कृष्ट स्कूल में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

कलेक्टर श्रीमती नायक ने उत्कृष्ट स्कूल में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

खण्डवा 12 अगस्त, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर वहां के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया तथा विद्यालय परिसर में नवनिर्मित बहुउद्देषीय हॉंल का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ षिक्षकों व प्राचार्य के साथ बैठकर बच्चों को रोचक तरीके से षिक्षित करने की समझाइष दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल खेल में षिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि षिक्षा इस तरह दी जाये कि बच्चों में षिक्षा के प्रति डर उत्पन्न न हो बल्कि सीखने की ललक जागृत हो। कलेक्टर श्रीमती नायक ने षिक्षकों से कहा कि बच्चों को सरल व व्यवहारिक उदाहरण देकर समझाना चाहिए। उन्होंने बैठक में कहा कि जनषिक्षको  द्वारा स्कूलों के निरीक्षण की मात्र औपचारिकता की जा रही है, जबकि जनषिक्षको को स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अधिकाधिक समय रूककर बच्चों की क्लास भी लेना चाहिए और उन्हें पढ़ाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment